नौकरी व मुआवजा देने की मांग
नाैकरी व मुआवजा देने की मांग फोटो फाइल संख्या 7 कुजू एच: बैठक में उपस्थित लोग कुजू. रैयत विस्थापित मोरचा आरा सारूबेड़ा परियोजना समिति की संयुक्त बैठक बुधवार को सारूबेड़ा रेस्ट हाउस में हुई. बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हाजी अफजल ने की. संचालन गुलाम रब्बानी ने किया. बैठक में आरा परियोजना को चालू कराने […]
नाैकरी व मुआवजा देने की मांग फोटो फाइल संख्या 7 कुजू एच: बैठक में उपस्थित लोग कुजू. रैयत विस्थापित मोरचा आरा सारूबेड़ा परियोजना समिति की संयुक्त बैठक बुधवार को सारूबेड़ा रेस्ट हाउस में हुई. बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हाजी अफजल ने की. संचालन गुलाम रब्बानी ने किया. बैठक में आरा परियोजना को चालू कराने पर विचार- विमर्श किया गया. बैठक में आरा सारूबेड़ा परियोजना में अधिग्रहण की गयी जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा देने, सारूबेड़ा परियोजना में आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कोयला खनन कार्य चालू करने से पूर्व नौकरी देने, आउटसोर्सिंग कंपनी में शत प्रतिशत स्थानीय विस्थापितों को ही रखने आदि की मांग करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मो अलाउद्दीन, कार्तिक मांझी, साबिर अंसारी, नवलकिशोर महतो, रोहन महतो, रत्ति महतो, चरका मांझी, पारस महतो, मो वसीर आलम, लालदेव मांझी, भोला कुमार महतो, करमचंद मांझी, शनिचरवा मांझी, अजय कुमार महतो, कलीम अंसारी आदि उपस्थित थे.