मंत्री चंद्रप्रकाश का किया स्वागत
मंत्री चंद्रप्रकाश का किया स्वागत फोटो फाइल संख्या 7 कुजू जे : स्वागत करते लोग कुजू. झारखंड सरकार के पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी का स्वागत बुधवार को क्षेत्र के आरा चार नंबर चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया. श्री चौधरी लइयो जाने के क्रम में यहां कुछ देर के लिए ठहरे थे. स्वागत करनेवालों […]
मंत्री चंद्रप्रकाश का किया स्वागत फोटो फाइल संख्या 7 कुजू जे : स्वागत करते लोग कुजू. झारखंड सरकार के पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी का स्वागत बुधवार को क्षेत्र के आरा चार नंबर चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया. श्री चौधरी लइयो जाने के क्रम में यहां कुछ देर के लिए ठहरे थे. स्वागत करनेवालों में आजसू मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो, श्रवण कुमार सिंह, मुकेश कुमार महतो, पारस महतो, सुरेंद्र प्रसाद, सूबेदार महतो, मंगरा भुइयां, धीरेंद्र प्रसाद, शंकर महतो, मेवालाल महतो, लखेंद्र कुमार, गोपाल महतो, संजय महतो, मिथिलेश कुमार, पुनित प्रकाश, सोमनाथ कुमार, सावन, अभिषेक आदि शामिल थे.