अग्रसेन जंयती पर कई कार्यक्रम
अग्रसेन जंयती पर कई कार्यक्रमपेपर डांस व तंबोला का आयोजन किया गयाप्रतियोगिता में 66 बच्चे शामिल हुए फोटो फाइल 7आर-दीप जला कर श्री अग्रसेन जयंती समारोह का उदघाटन करते अतिथि.रामगढ़. श्री मारवाड़ी धर्मशाला, रामगढ़ में बुधवार को श्री अग्रसेन जयंती समारोह का उदघाटन समाजसेवी श्याम सुंदर परशुरामपुरिया ने किया. श्री अग्रसेन जी महाराज के चित्र […]
अग्रसेन जंयती पर कई कार्यक्रमपेपर डांस व तंबोला का आयोजन किया गयाप्रतियोगिता में 66 बच्चे शामिल हुए फोटो फाइल 7आर-दीप जला कर श्री अग्रसेन जयंती समारोह का उदघाटन करते अतिथि.रामगढ़. श्री मारवाड़ी धर्मशाला, रामगढ़ में बुधवार को श्री अग्रसेन जयंती समारोह का उदघाटन समाजसेवी श्याम सुंदर परशुरामपुरिया ने किया. श्री अग्रसेन जी महाराज के चित्र का अनावरण किया गया. भजन गायक कमल बगड़िया व उनके कलाकार साथियों ने झंडा गान गाया. उदघाटन के बाद पेपर डांस व तंबोला का आयोजन किया गया. पेपर डांस में सीनियर वर्ग में 30 व जूनियर वर्ग में 36 बच्चों ने भाग लिया. मौके पर बताया गया कि श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के क्रम में 13 अक्तूबर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं व खेल-कूद का आयोजन किया जायेगा. उदघाटन के अवसर पर सीताराम गोयल, कुंजलाल अग्रवाल, महावीर प्रसाद, महावीर गोयल, महेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, बॉबी गोयल, सिंपल बेरलिया, सुमन गोयल, रीता अग्रवाल, आशा चौधरी, पिंकी अग्रवाल, संगीता बुधिया आदि मौजूद थे.