लीड) दुर्घटना में युवक की मौत, सड़क जाम

लीड) दुर्घटना में युवक की मौत, सड़क जाम मुआवजा राशि देने के बाद जाम हटाया गया फोटो फाइल संख्या 7 कुजू: क्षतिग्रस्त वाहन व इनसेट में मृतक का फाइल फोटो, 7 कुजू ए: ग्रामीणों को समझाते एसडीपीओ व अन्य, 7 कुजू बी: शव के समक्ष बच्चों के साथ रोती पत्नी कुजू.कुजू ओपी क्षेत्र के दिगवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 10:03 PM

लीड) दुर्घटना में युवक की मौत, सड़क जाम मुआवजा राशि देने के बाद जाम हटाया गया फोटो फाइल संख्या 7 कुजू: क्षतिग्रस्त वाहन व इनसेट में मृतक का फाइल फोटो, 7 कुजू ए: ग्रामीणों को समझाते एसडीपीओ व अन्य, 7 कुजू बी: शव के समक्ष बच्चों के साथ रोती पत्नी कुजू.कुजू ओपी क्षेत्र के दिगवार 4/6 लेन पर बुधवार की सुबह मारुति की चपेट में आने से दिगवार निवासी कुलदीप साव (28 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. बाद में कुजू ओपी प्रभारी बालकृष्ण भगत द्वारा मुआवजा की राशि देने के बाद रोड जाम हटाया गया. जानकारी के अनुसार, कुलदीप अपनी हीरो होंडा मोटरसाइकिल (जेएच01एएल/9382) से सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान हजारीबाग से रांची की ओर तेज गति से जा रही मारुति सुजूकी कार (संख्या जेएच012डी/2573) ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. इससे कुलदीप की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पाकर कुलदीप के परिजन समेत आस -पास के ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंच कर रोड जाम कर दिया. वे मुआवजा की मांग करने लगे. खबर पाकर कुजू ओपी प्रभारी बालकृष्ण भगत, सअनि अब्दुल्ला खान, रमेश शर्मा सदल बल घटना स्थल पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीण कुछ देर के लिए जाम हटा दिया. आपसी सहमति नहीं बनने के कारण कुछ देर बाद पुन: ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. रामगढ़ एसडीपीओ दीपक कुमार, मांडू थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, इंस्पेक्टर दिनेश पासवान ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ओपी प्रभारी ने तत्काल 10 हजार रुपये नकद मुआवजा राशि देने के बाद जाम हटाया गया. ग्रामीणों ने एसडीपीओ के समक्ष रखी मांग घटना स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ दीपक कुमार से ग्रामीणों ने मृतक की पत्नी व उसके बच्चों के जीविकोपार्जन के लिए नौकरी देेने, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास आदि सुविधा देने की मांग की. एसडीपीओ ने सहानुभूति जताते हुए कहा कि ग्रामीणों की मांगें जायज है, लेकिन इसे पूरा करना प्रशासन के लिए संभव नहीं है. परिजनों का है बुरा हाल घटना की सूचना पाकर मृतक की पत्नी मंजू देवी तथा उनके परिवार वालों का रो -रो कर बुरा हाल था. मंजू देवी अपने दो बच्चे प्रियांशु कुमारी व अनमोल कुमार को लेकर घटनास्थल पहुंची थी. वह बच्चों की परवरिश को लेकर लोगों के समक्ष गुहार लगा रही थी. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि कुलदीप मजदूरी का कार्य कर परिवार का भरण -पोषण करता था.

Next Article

Exit mobile version