राशन कार्ड का वितरण हुआ

राशन कार्ड का वितरण हुआफोटो 7 बीएचयू 7 में वितरण करते मुखिया व अन्यबरकाकाना. पंचायत भवन घुटूवा में बुधवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरखा अधिनियम के तहत राशन कार्ड का वितरण किया गया. मुख्य रूप से पंचायत मुखिया रमण बेदिया, पंसस संजय करमाली, बीएलओ अब्दुल वाहिद आदि उपस्थित थे. इस दौरान डीलर श्यामजी प्रसाद के 122 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 10:19 PM

राशन कार्ड का वितरण हुआफोटो 7 बीएचयू 7 में वितरण करते मुखिया व अन्यबरकाकाना. पंचायत भवन घुटूवा में बुधवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरखा अधिनियम के तहत राशन कार्ड का वितरण किया गया. मुख्य रूप से पंचायत मुखिया रमण बेदिया, पंसस संजय करमाली, बीएलओ अब्दुल वाहिद आदि उपस्थित थे. इस दौरान डीलर श्यामजी प्रसाद के 122 कार्ड, रमेश प्रसाद अग्रवाल के 80 कार्ड, शबनम महिला मंडल के 20 कार्ड, सरस्वती महिला मंडल के 64 कार्ड व दुर्गा महिला मंडल के 70 कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर बलकू बेदिया, महिलाल करमाली, बुधन बेदिया, तौफिक अंसारी, अफजल अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version