पंसस उम्मीदवार के चयन के लिए बैठक
पंसस उम्मीदवार के चयन के लिए बैठक फोटो फाइल संख्या 7 कुजू आई: बैठक में उपस्थित लोग कुजू.आरा दक्षिणी पंचायत के ग्रामीणों की बैठक बुधवार को शॉपिंग सेंटर में हुई. बैठक में आरा दक्षिणी पंचायत से पंसस के लिए आशा देवी को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया. बैठक में लोगों ने कहा कि आशा देवी […]
पंसस उम्मीदवार के चयन के लिए बैठक फोटो फाइल संख्या 7 कुजू आई: बैठक में उपस्थित लोग कुजू.आरा दक्षिणी पंचायत के ग्रामीणों की बैठक बुधवार को शॉपिंग सेंटर में हुई. बैठक में आरा दक्षिणी पंचायत से पंसस के लिए आशा देवी को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया. बैठक में लोगों ने कहा कि आशा देवी के पंसस बनने से आरा दक्षिणी पंचायत का चहुंमुखी विकास होगा. बैठक में विनय कुमार दत्ता, युगल सिंह, मनोज कुमार, बबलू सिंह, खेमलाल महतो, मुकेश करमाली, मनीर खान, अफताब मियां, भीम प्रसाद, बालमुकुंद प्रसाद, मनोज साव, डालेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित थे.