ओके- रांची से दो उग्रवादी पकड़ाये
रामगढ़ के बासल (पतरातू ) : पुलिस ने बुढ़मू से बुधवार को दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है़ बुढ़मू पुलिस दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि कर रही है, लेकिन वे दोनों उग्रवादी हैं या नक्सली इस संबंध में कुछ नहीं बता रही है़ जबकि सूत्रों का कहना है कि वे दोनों उग्रवादी है़ं बुढ़मू […]
रामगढ़ के बासल (पतरातू ) : पुलिस ने बुढ़मू से बुधवार को दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है़ बुढ़मू पुलिस दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि कर रही है, लेकिन वे दोनों उग्रवादी हैं या नक्सली इस संबंध में कुछ नहीं बता रही है़ जबकि सूत्रों का कहना है कि वे दोनों उग्रवादी है़ं बुढ़मू थाना प्रभारी केएस आनंद ने कहा कि रामगढ़ पुलिस आयी थी, हमें उनके सहयोग का अादेश एसएसपी से मिला था़ हालांकि बासल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है़ उनका कहना है कि पूछताछ चल रही है, खुलासा गुरुवार को किया जायेगा़