गलत खतियान दिखा कर आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने की शिकायत
रामगढ़ : रामगढ़ में गलत खतियान व वंशावली बना कर आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बुधवार को मांडू निवासी दीपक कुमार ने रामगढ़ के एसडीओ को आवेदन दिया है. आवेदन में दीपक कुमार ने लिखा है कि उनके परिवार के देवचंद साहू का खतियान दिखा कर हिमालय […]
रामगढ़ : रामगढ़ में गलत खतियान व वंशावली बना कर आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बुधवार को मांडू निवासी दीपक कुमार ने रामगढ़ के एसडीओ को आवेदन दिया है. आवेदन में दीपक कुमार ने लिखा है कि उनके परिवार के देवचंद साहू का खतियान दिखा कर हिमालय कुमार (पिता एनएल साहू) ने गलत आवासीय प्रमाण पत्र बनवा लिया है.
दीपक कुमार ने देवचंद साहू की सही वंशावली का भी विवरण दिया है. दीपक कुमार ने लिखा है कि उनकी जमीन हड़पने की नीयतसे गलत वंशावली बना कर आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत कराया गया है. दीपक कुमार ने हलका कर्मचारी व अंचल अधिकारी पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. इस संबंध में आवश्यक जांच की मांग दीपक कुमार ने एसडीओ से की है.