संपर्दश से बच्चे की मौत
गिद्दी(हजारीबाग) : सर्पदंश से गौरव मुंडा (चार माह) की मौत हो गयी. यह घटना बुधवार देर रात की है. जानकारी मिली है कि गिद्दी तूफान चौक निवासी सीसीएलकर्मी दयानंद मुंडा अपने छोटे बच्चे के साथ सो रहे थे. इसी बीच उनकी पत्नी को सांप होने का एहसास हुआ. इसी बीच सांप ने बच्चे को डंस […]
गिद्दी(हजारीबाग) : सर्पदंश से गौरव मुंडा (चार माह) की मौत हो गयी. यह घटना बुधवार देर रात की है. जानकारी मिली है कि गिद्दी तूफान चौक निवासी सीसीएलकर्मी दयानंद मुंडा अपने छोटे बच्चे के साथ सो रहे थे. इसी बीच उनकी पत्नी को सांप होने का एहसास हुआ. इसी बीच सांप ने बच्चे को डंस लिया. बच्चे की स्थिति को देखते हुए उसे रांची रोड स्थित नर्सिग होम ले गये. यहां इलाज के क्रम में बच्चे की मौत हो गयी.