धोखाधड़ी का लगाया आरोप

कुजू : सांडी बोंगाबार मोड़ के निकट स्थित एनए फ्रेंचाइजी कंपनी के 72 बेरोजगार कर्मचारियों ने कंपनी के प्रोपराइटर सहित इसके प्रतिनिधि के विरुद्ध कुजू ओपी में आवेदन दिया है. इसमें कंपनी द्वारा नौकरी देने के नाम पर सुरक्षित राशि लेने, उनके वेतन से बीमा एवं भविष्यनिधि की राशि कटौती करने, एक साल से बकाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 7:00 PM

कुजू : सांडी बोंगाबार मोड़ के निकट स्थित एनए फ्रेंचाइजी कंपनी के 72 बेरोजगार कर्मचारियों ने कंपनी के प्रोपराइटर सहित इसके प्रतिनिधि के विरुद्ध कुजू ओपी में आवेदन दिया है. इसमें कंपनी द्वारा नौकरी देने के नाम पर सुरक्षित राशि लेने, उनके वेतन से बीमा एवं भविष्यनिधि की राशि कटौती करने, एक साल से बकाया वेतन मांगे जाने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.

कंपनी कर्मी तोयरा निवासी खिरोधर तुरी ने कुजू ओपी को दिये आवेदन में कंपनी के प्रोपराइटर निजाम अंसारी, जयनगर पतरातू निवासी तथा कंपनी के प्रतिनिधि सह देखरेख करनेवाले चैनपुर निवासी डोमन प्रसाद के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है. आवेदन में सभी बेरोजगार 72 युवकों के हस्ताक्षर हैं.

Next Article

Exit mobile version