खेल के प्रति सजग है सरकार : मंत्री

कुजू : एमएस धौनी व कुमारी दीपिका ने जिस प्रकार देश का नाम रोशन किया है, उसी प्रकार सभी खिलाड़ियों को नाम रोशन करना चाहिए. खिलाड़ियों को उनसे सीख लेने की जरूरत है. उक्त बातें मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने शनिवार को कही. वे किसान स्पोर्टिग क्लब व संघर्ष समिति दिगवार के तत्वावधान में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2013 1:50 AM

कुजू : एमएस धौनी कुमारी दीपिका ने जिस प्रकार देश का नाम रोशन किया है, उसी प्रकार सभी खिलाड़ियों को नाम रोशन करना चाहिए. खिलाड़ियों को उनसे सीख लेने की जरूरत है.

उक्त बातें मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने शनिवार को कही. वे किसान स्पोर्टिग क्लब संघर्ष समिति दिगवार के तत्वावधान में आयोजित स्व टेकलाल महतो मेमोरियल झारखंड फुटबॉल टूर्नामेंट मैच के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को झारखंड सरकार प्रोत्साहित कर रही है.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रामगढ़ जिला कोषाध्यक्ष भुनेश्वर महतो उर्फ भुन्नू, छेदी महतो, घनश्याम महतो, मुखिया विनोद बिहारी महतो, ज्ञानी महतो आदि ने अपने विचार रखे. खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. फाइनल मैच एचएम क्लब रतवे बनाम स्पोर्ट जोन, कुजू के बीच खेला गया. इसमें स्पोर्ट जोन, कुजू ने रतवे को 2/1 से पराजित किया.

महिला प्रदर्शनी मैच खेला गया : अंतरराज्यीय महिला प्रदर्शनी मैच झारखंड बनाम छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया. इसमें छत्तीसगढ़ की टीम 2/1 से विजयी रही. विजेता उप विजेता टीम को कप तथा मैन ऑफ मैच, मैन ऑफ सीरीज का पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता धन्नू महतो ने की.

संचालन मनोज कुशवाहा निरंजन कुशवाहा ने किया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर सम्मानित अतिथि मंजु देवी, धनेश्वरी देवी, दिलेश्वर कुशवाहा,समिति के अध्यक्ष बालेश्वर महतो, सचिव सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार महतो, संरक्षक अरुण कुशवाहा, रामाशंकर प्रसाद,जगदीश महतो, निर्णायक मंडली में कुलदीप कुशवाहा, चंदन कुमार, सुरेश कुशवाहा, बालमुकुंद कुशवाहा, खेमलाल महतो, मनोज महतो, परमेश्वर महतो, हरिनारायण कुशवाहा, दशरथ महतो, गुड्ड प्रसाद, मनोहर कुशवाहा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version