मजदूरों की समस्याओं पर विमर्श

गिद्दी : सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ की बैठक शनिवार को गिद्दी में हुई. इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने की. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने तथा मजदूरों की कई समस्याओं पर विचार–विमर्श किया गया.... कर्मचारी संघ के महामंत्री एसएन सिंह ने कहा कि 23 नवंबर को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीण किसानों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2013 1:50 AM

गिद्दी : सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ की बैठक शनिवार को गिद्दी में हुई. इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने की. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने तथा मजदूरों की कई समस्याओं पर विचारविमर्श किया गया.

कर्मचारी संघ के महामंत्री एसएन सिंह ने कहा कि 23 नवंबर को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीण किसानों की मांगों को लेकर धरना दिया जायेगा. प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम से बीडीओ को ज्ञापन सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि अरगड्डा क्षेत्र में पानी बिजली की समस्या गंभीर है.

अस्पतालों में मजदूरों को दवा भी ठीक से नहीं मिलती है. बैठक में कहा गया कि सीसीएल में कार्यरत ठेका मजदूरों को हाई पावर कमेटी की अनुशंसा के बाद भी निर्धारित वेतन नहीं मिल रहा है.

बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष एसएन शर्मा, बीबी उपाध्याय, रामसेवक सिंह, मदन मोहन लाल, रामरतन, हुकूमनाथ, राजेश कुमार, प्रदीप सिंह, मो साजिद, हारून रशीद, बेचन, रणधीर, सुरेंद, सुनील, लोकनाथ विश्वकर्मा, विनोद, विरेद्र मुंडा, चंद्रशेखर सिंह, सरबजीत सिंह, दिनेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.