प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों का हंगामा

प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों का हंगामा एएनएम पर कार्रवाई का मिला आश्वासन चिकित्सा प्रभारी व पुलिस ने परिजनों को शांत कराया मांडू.सीएचसी मांडू में शुक्रवार को प्रसव के दाैरान नवजात शिशु की मौत हो गयी. घटना के बाद अस्पताल आये परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:45 PM

प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों का हंगामा एएनएम पर कार्रवाई का मिला आश्वासन चिकित्सा प्रभारी व पुलिस ने परिजनों को शांत कराया मांडू.सीएचसी मांडू में शुक्रवार को प्रसव के दाैरान नवजात शिशु की मौत हो गयी. घटना के बाद अस्पताल आये परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. चिकित्सा प्रभारी डॉ सैयद हिदायतुल्लाह के समझाने व दोषी एएनएम पर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए. मिली जानकारी के अनुसार, छोटकी डुंडी निवासी बालेश्वर कुमार रवि की पत्नी बबीता देवी प्रसव कराने के लिए सीएचसी मांडू ममता वाहन से करीब 11 बजे अस्पताल पहुंची. करीब दो बजे प्रसव के दौरान बच्चे की हालत बिगड़ गयी आैर उसकी मौत हो गयी. परिजनों के अस्पताल में हंगामे को देख प्रभारी ने मांडू पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस सशस्त्र बल के साथ अस्पताल पहुंची आैर लोगों को शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version