आग की चपेट में आकर महिला घायल
आग की चपेट में आकर महिला घायल मांडू.मांडू चटी पंचायत के बालादोहर उपरमाथा निवासी ठुठा भुइयां की पत्नी झखरी देवी (50 वर्षीय) आग में झुलस गयी. यह घटना शनिवार रात की है. आग से जली महिला को परिजनों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू लाया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ सैयद हिदायतुल्लाह ने प्राथमिक […]
आग की चपेट में आकर महिला घायल मांडू.मांडू चटी पंचायत के बालादोहर उपरमाथा निवासी ठुठा भुइयां की पत्नी झखरी देवी (50 वर्षीय) आग में झुलस गयी. यह घटना शनिवार रात की है. आग से जली महिला को परिजनों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू लाया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ सैयद हिदायतुल्लाह ने प्राथमिक उपचार कर महिला को रांची रिम्स रेफर कर दिया. आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिली है.