लकड़बग्घा ने घायल किया
लकड़बग्घा ने घायल कियामगनपुर.गोला प्रखंड क्षेत्र के खाखरा जंगल में लकड़बग्घा ने दो महिलाओं पर हमला कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार राजमुनी देवी व लीला देवी लकड़ी चुनने जंगल गयी थी. इस बीच लकडग्ग्घा ने इन महिलाओं पर हमला कर दिया. दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.
लकड़बग्घा ने घायल कियामगनपुर.गोला प्रखंड क्षेत्र के खाखरा जंगल में लकड़बग्घा ने दो महिलाओं पर हमला कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार राजमुनी देवी व लीला देवी लकड़ी चुनने जंगल गयी थी. इस बीच लकडग्ग्घा ने इन महिलाओं पर हमला कर दिया. दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.