तिवारी महतो ने जनसंपर्क अभियान चलाया

तिवारी महतो ने जनसंपर्क अभियान चलायाफोटो 11गिद्दी2-अभियान में शामिल आजसू के लोग गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी प्रखंड के दूसरे भाग के जिला परिषद सदस्य के संभावित उम्मीदवार गुड्डू यादव के पक्ष में आजसू के मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो ने रविवार को कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान तिवारी महतो ने कहा कि डाड़ी प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 7:50 PM

तिवारी महतो ने जनसंपर्क अभियान चलायाफोटो 11गिद्दी2-अभियान में शामिल आजसू के लोग गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी प्रखंड के दूसरे भाग के जिला परिषद सदस्य के संभावित उम्मीदवार गुड्डू यादव के पक्ष में आजसू के मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो ने रविवार को कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान तिवारी महतो ने कहा कि डाड़ी प्रखंड भाग दो से आजसू पार्टी गुड्डू यादव को जिप पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. लोगों से उन्हें विजयी बनाने की अपील की. श्री महतो ने बताया कि रविवार को टोंगी, कुरकुट्टा, बुंडू, बसरिया व मिश्राइनमोढ़ा में जनसंपर्क अभियान चलाया गया है. उन्होंने बताया की गुड्डू यादव 27 अक्तूबर को अपने समर्थकों के साथ नामांकन हजारीबाग में भरेंगे. जनसंपर्क अभियान में संजीत पटेल, एके सिन्हा, टूनटून मिश्रा, किशोर कुमार, परमेंदर सिंह, फागू बेदिया, राहुल करमाली, मुकेश बेदिया, धनेश्वर बेदिया, लक्ष्मण, मनोज किस्कू, मनीष करमाली, लोभीत करमाली, विनोद करमाली, यशवंत, गोविंद बेदिया, सत्यम बेदिया, अमित बेदिया, पवन बेदिया, रंजीत बेदिया, अमूल, सोनू कुजूर, राजकुमार, प्रेम बेदिया आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version