उरीमारी चेक पोस्ट कॉलोनी में सफाई अभियान
उरीमारी चेक पोस्ट कॉलोनी में सफाई अभियान 11बीएचयू – 15 में सफाई करते उरीमारी.सीसीएल उरीमारी के चेकपोस्ट कॉलोनी में प्रबंधन द्वारा रविवार को सफाई अभियान चलाया गया. अभियान के नेतृत्व उरीमारी के परियोजना अभियंता सिविल सीआर महापात्रा, अभियंता डीएन प्रसाद कर रहे थे. श्री महापात्रा ने बताया कि पूरे कॉलोनी क्षेत्र में साफ सफाई की […]
उरीमारी चेक पोस्ट कॉलोनी में सफाई अभियान 11बीएचयू – 15 में सफाई करते उरीमारी.सीसीएल उरीमारी के चेकपोस्ट कॉलोनी में प्रबंधन द्वारा रविवार को सफाई अभियान चलाया गया. अभियान के नेतृत्व उरीमारी के परियोजना अभियंता सिविल सीआर महापात्रा, अभियंता डीएन प्रसाद कर रहे थे. श्री महापात्रा ने बताया कि पूरे कॉलोनी क्षेत्र में साफ सफाई की जिम्मेवारी प्रबंधन द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ करायी जा रही है. इस कार्य में स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है. अभियान के दौरान संजय गुप्ता, जयकुमार मेहता, अजय प्रसाद, उदय कुमार मेहता आदि शामिल थे.