10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग-दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर तोपा में बैठक

फ्लैग-दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर तोपा में बैठक हेडिंग- शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा व मुहर्रम बनाने की अपीलफोटो फाइल संख्या 11 कुजू : बैठक में उपस्थित लोग कुजू. तोपा कॉलोनी में दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को ऑफिसर्स क्लब परिसर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता तोपा पीओ एके सिंह ने की. संचालन तोपा […]

फ्लैग-दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर तोपा में बैठक हेडिंग- शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा व मुहर्रम बनाने की अपीलफोटो फाइल संख्या 11 कुजू : बैठक में उपस्थित लोग कुजू. तोपा कॉलोनी में दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को ऑफिसर्स क्लब परिसर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता तोपा पीओ एके सिंह ने की. संचालन तोपा दुर्गा पूजा समिति सचिव प्रदीप राम ने किया. बैठक में कुजू ओपी प्रभारी बालकृष्ण भगत, सअनि भूतनाथ सिंह मुंडा सहित तोपा व आस पास के दर्जनों गांवों के हिंदू व मुसलिम समुदाय के प्रमुख लोग उपस्थित थे. बैठक में लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा व मुहर्रम मनाने को लेकर अपने अपने विचार रखे. वक्ताओं में ओपी प्रभारी बालकृष्ण भगत, पीओ एके सिंह, धनेश्वर मांझी, महेंद्र यादव, हरिशंकर प्रसाद साहू, रंजीत सिंह, राजेश्वर गंझू, द्वारिका गंझू, रेवालाल महतो, प्रो खिरोधर साहू, ज्योतेंद्र प्रसाद साहू, यूनुस परवेज, इनाम मियां, मो इलियास, बासुदेव गंझू, ललित राम, अशोक गुप्ता, गोपेश्वर करमाली, मुखिया महादेव रविदास, अरशद अंसारी आदि ने कहा कि तोपावासी सभी समुदाय के पर्व भाईचारगी के साथ मनाते हैं. लोगों ने हाल के दिनों में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए एकता की मिसाल कायम करने, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, पर्व के दौरान नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने आदि के सुझाव दिये. पूजा समिति के सचिव ने समिति द्वारा की गयी व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि कॉलोनी क्षेत्र में जेनरेटर के माध्यम से रातभर विद्युत व्यवस्था करायी गयी है. पंडाल के निकट एंबुलेंस, फायर बिग्रेड, पानी टैंकर के अलावा जगह -जगह सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से उपद्रवियों पर नजर रखने की बात कही गयी. पंडाल के निकट कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. यहां से विधि व्यवस्था पर 24 घंटे नियंत्रण रखा जायेगा. बैठक में खान प्रबंधक एसके दत्ता, कासिम मियां, जियारत अंसारी, जयनंदन करमाली, बसंत प्रसाद, गणेश सिंह, सहदेव मांझी, रामेश्वर महतो, अब्बास मियां, गणेश मिस्त्री, मंगू मांझी, दिनेश्वर साहू, नेपाल महतो, शफीक अंसारी, बासुदेव मुंडा, मो जावेद सहित तोपा, ओरला, तोयरा, हुवाग, तोपा कॉलोनी, बनवार, दूधमटिया व बलसगरा के लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें