थाना पहुंचा मामला, जांच में जुटी पुलिस

थाना पहुंचा मामला, जांच में जुटी पुलिसपतरातू. पीटीपीएस में कार्यरत सहायक नियंत्रक अरविंद प्रसाद लगभग एक वर्ष से परेशान है. बीते दिन पांच लोग उनके घर पहुंचे आवाज लगायी. उस वक्त श्री प्रसाद ड्यूटी पर गये थे. उनकी पत्नी घर में अकेली थी. उन लोगों का चेहरा ढका था. वेलोग दरवाजा खोलने को कह रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:40 PM

थाना पहुंचा मामला, जांच में जुटी पुलिसपतरातू. पीटीपीएस में कार्यरत सहायक नियंत्रक अरविंद प्रसाद लगभग एक वर्ष से परेशान है. बीते दिन पांच लोग उनके घर पहुंचे आवाज लगायी. उस वक्त श्री प्रसाद ड्यूटी पर गये थे. उनकी पत्नी घर में अकेली थी. उन लोगों का चेहरा ढका था. वेलोग दरवाजा खोलने को कह रहे थे. दरवाजा नहीं खोलने पर पिस्टल दिखाते हुए पति व बच्चे को जान मार देने की धमकी देते हुए कहा आवास खाली कर दो. पीटीपीएस द्वारा यह आवास हमारे नाम पर आवंटित हुआ है. कुछ देर हल्ला व गाली-गलौज कर वे लोग वापस लौट गये. उनलोगों के जाने के बाद उनकी पत्नी ने मोबाइल से अपने पति को सूचना दी. इसके बाद इस मामले को लेकर अरविंद प्रसाद ने पतरातू थाने में आवेदन दिया है. घटना से परिवार में भय का माहौल है. विद्युत कर्मी द्वारा थाने में आवेदन देने के बाद एसआई संतोष कुमार सिंह मामले की जांच पड़ताल में जुट गये है.

Next Article

Exit mobile version