बच्चों को मिला कराटे का प्रशक्षिण
बच्चों को मिला कराटे का प्रशिक्षण11 पीटीआर ए में- प्रशिक्षण लेते बच्चे.पतरातू. पीटीपीएस नर्सरी स्कूल प्रांगण में मॉडर्न मार्शल आर्ट्स कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया सह इंटरनेशनल गोसोकूरियू कराटे डू एशोसिएसन के तत्वावधान में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये छात्र-छात्राओं को मार्शल आर्ट कराटे का प्रशिक्षण दिया गया. शिविर में छात्र-छात्राओं को सेंसाई विकास […]
बच्चों को मिला कराटे का प्रशिक्षण11 पीटीआर ए में- प्रशिक्षण लेते बच्चे.पतरातू. पीटीपीएस नर्सरी स्कूल प्रांगण में मॉडर्न मार्शल आर्ट्स कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया सह इंटरनेशनल गोसोकूरियू कराटे डू एशोसिएसन के तत्वावधान में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये छात्र-छात्राओं को मार्शल आर्ट कराटे का प्रशिक्षण दिया गया. शिविर में छात्र-छात्राओं को सेंसाई विकास पाठक व ब्लैक बेल्ट तृतीय डॉन धीरज पाठक ने काता, कुमिते व किहान का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण देने में राजू कुमार, शैलेंद्र बेसरा, रविशंकर, प्रिया कुमारी, संदीप उरांव ने सहयोग किया. प्रशिक्षण के बाद समारोह कर संस्था की ओर से प्रखंड के दर्जनों पत्रकारों को सम्मानित किया गया.