प्रदर्शनी से बौद्धिक क्षमता बढ़ती है

प्रदर्शनी से बौद्धिक क्षमता बढ़ती है सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी लगी11 चितरपुर ए, बी, सी. छात्रों द्वारा बनाये गये मॉडल को देखते शिक्षक व प्रस्तुत किया गया मॉडल. रजरप्पा. सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. मुख्य अतिथि सीसीएल रजरप्पा के वरीय पदाधिकारी कार्मिक जी एस सान्याल थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:40 PM

प्रदर्शनी से बौद्धिक क्षमता बढ़ती है सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी लगी11 चितरपुर ए, बी, सी. छात्रों द्वारा बनाये गये मॉडल को देखते शिक्षक व प्रस्तुत किया गया मॉडल. रजरप्पा. सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. मुख्य अतिथि सीसीएल रजरप्पा के वरीय पदाधिकारी कार्मिक जी एस सान्याल थे. उन्होंने भारत माता के चित्र पर दीप जलाकर कर इसका उदघाटन किया. इसके बाद वर्ग चार से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान के कई मॉडल प्रस्तुत किये गये. जिसे शिक्षकों व अतिथियों द्वारा काफी सराहना की गयी. मुख्य अतिथि श्री सान्याल ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शनी से छात्रों में बौद्धिक क्षमता व विज्ञान के प्रति रूझान बढ़ता है. प्रदर्शनी में सौम्या कुमारी, हर्ष कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, खुशबू कुमारी, श्रुति कुमारी, शिखा, श्वेता पाठक, प्रियंका कुमारी, वेद प्रकाश पाठक, निकीत कुमार, शिवदत, वरुण कुमार सहित कई छात्र-छात्राओं ने मॉडल प्रस्तुत किया. इस दौरान विजेता छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य संजीव कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर काफी सराहा. मौके पर सचिव रामजीवन पांडेय, प्रदीप पटवा, विवेकानंद पांडेय, परमानंद चौधरी, शुक्ला चौधरी, उपेंद्र पांडेय, कैलाश शर्मा, अशोक प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह, शम्मी राज, चितरंजन खन्ना, मिथलेश, अमरदीप पटवा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version