संभावित उम्मीदवारों ने किया जनसंपर्क
संभावित उम्मीदवारों ने किया जनसंपर्क 11गिद्दी8- बैठक में उपस्थित लोग. गिद्दी(हजारीबाग). पंचायत चुनाव को लेकर डाड़ी प्रखंड में चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. कई संभावित उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्र में बैठक व जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. जिप पद के संभावित उम्मीदवार झामुमो के केंद्रीय सदस्य सह मुखिया राकेश कुमार सिंह ने रविवार […]
संभावित उम्मीदवारों ने किया जनसंपर्क 11गिद्दी8- बैठक में उपस्थित लोग. गिद्दी(हजारीबाग). पंचायत चुनाव को लेकर डाड़ी प्रखंड में चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. कई संभावित उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्र में बैठक व जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. जिप पद के संभावित उम्मीदवार झामुमो के केंद्रीय सदस्य सह मुखिया राकेश कुमार सिंह ने रविवार को वाशरी कॉलोनी में बैठक की. बैठक में चुनाव पर चर्चा करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि प्रखंड के लोगों की जनभावना को देखते हुए हमने डाड़ी भाग दो से जिप पद के लिए चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. 27 अक्टूबर को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हजारीबाग में नामांकन करेंगे. बैठक में प्रीतलाल महतो, गोविंद मुंडा, वसीम अख्तर, बबन, उमेश प्रकाश सिंह, राजू कुमार महतो, सुरेश मुंडा, राजेश बेदिया, जयपाल बेदिया, नरेश बेदिया, अमर, आदित्य, रितेश सिन्हा, नरेश राम, भोला विश्वकर्मा, अजय कुमार, अजय तुरी, संतोष मांझी, रंजीत पासवान, संजय हांसदा, मो शमसुल, संजय बेदिया, विजय हांसदा, शत्रुघ्न लोहार, बैजनाथ राम, दिलीप बेदिया, सोमारी कुमारी, सुदीप चौधरी, रतन राम, गोपीनाथ बनर्जी, परमेश्वर गंझू आदि उपस्थित थे. उधर, डाड़ी भाग एक से जिप पद के संभावित उम्मीदवार सुदर्शन मंडल ने रविवार को कनकी गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने सुदर्शन मंडल को विजयी बनाने का संकल्प लिया. बैठक में चुनाव से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में कौलेश्वर प्रजापति, उमेश, छोटेलाल, पप्पू साव, लालमोहन साव, भीम साव, रोहित, केसटो प्रसाद, गोविंद, द्वारिका सिंह आदि उपस्थित थे. जिप पद के एक अन्य उम्मीदवार देवनारायण महतो ने अपने चुनाव क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया.