फ्लैग-वाहन जांच में लगी पुलिस से से उलझे युवक, निकल भागे

फ्लैग-वाहन जांच में लगी पुलिस से से उलझे युवक, निकल भागे हेडलाइन…एफआइआर दर्ज, जांच शुरू घाटोटांड़. शनिवार की रात करीब नौ बजे वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस द्वारा स्थानीय 12 नं. चौक पर वाहन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन युवकों को सवार देख उन्हें जांच के लिए रोका गया. मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:40 PM

फ्लैग-वाहन जांच में लगी पुलिस से से उलझे युवक, निकल भागे हेडलाइन…एफआइआर दर्ज, जांच शुरू घाटोटांड़. शनिवार की रात करीब नौ बजे वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस द्वारा स्थानीय 12 नं. चौक पर वाहन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन युवकों को सवार देख उन्हें जांच के लिए रोका गया. मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग मोटरसाइकिल के रुकते ही भाग गये . जबकि मोटरसाइकिल चला रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया . उसको मोटरसाइकिल पर तीन सवार चलने से मना करते हुए डांट- फटकार लगा कर छोड़ दिया गया . पुलिस के डांट- डपट से नाराज युवक बाद में कई लोगों को साथ लेकर 12 नं. चौक पर पहुंचा. पुलिस का वाहन वहीं खड़ा था. पुलिस अधिकारी के मुताबिक युवक के साथ आये लोग पुलिस के सब इंस्पेक्टर मदन कुमार के साथ उलझ गये व बदसलूकी करने लगे. मदन कुमार के साथ धक्का- मुक्की भी की गयी. ओपी को सूचना देकर पुलिस बल मंगाया गया. पुलिस बल के आने के पूर्व ही युवक वहां से निकल गये . इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक बाइक पर सवार तीन युवक स्थानीय सिरमुहान मुहल्ला के रहने वाले थे. ये लोग ही अन्य युवकों को गोलबंद कर लाये थे. ओपी प्रभारी राजेश मंडल ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version