बलकुदरा लोकल सेल पर विमर्श

बलकुदरा लोकल सेल पर विमर्शफोटो 11 बीएचयू 2 में बैठक को संबोधित करते मोरचा के लोग, 3 में उपस्थित लोग18 को होगी अगली बैठकभुरकुंडा. बलकुदरा में लोकल सेल चालू करवाने को लेकर रविवार को जयनगर दुर्गा मंडप के प्रांगण में संयुक्त मोरचा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सिकंदर बाउरी ने की. संचालन अब्दुल कलीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:40 PM

बलकुदरा लोकल सेल पर विमर्शफोटो 11 बीएचयू 2 में बैठक को संबोधित करते मोरचा के लोग, 3 में उपस्थित लोग18 को होगी अगली बैठकभुरकुंडा. बलकुदरा में लोकल सेल चालू करवाने को लेकर रविवार को जयनगर दुर्गा मंडप के प्रांगण में संयुक्त मोरचा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सिकंदर बाउरी ने की. संचालन अब्दुल कलीम अंसारी ने किया. इस दौरान लोगों ने बलकुदरा में लोकल सेल चालू करने को लेकर विचार -विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि सीसीएल प्रबंधन को मांग पत्र सौंप कर लोकल सेल को चालू करने की मांग की जायेगी. मोरचा के लोगों ने कहा कि लोकल सेल चालू नहीं होने के कारण बेरोजगारो को रोजगार पाने के लिए दूसरे क्षेत्रों में पलायन करना पड़ रहा है. प्रबंधन ने बलकुदरा माइंस चालू होने से पूर्व ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि कोयले के उत्पादन होते ही लोकल सेल चालू कर दिया जायेगा. मुद्दे को लेकर अगली बैठक 18 अक्तूबर को मदनाटांड़ प्राथमिक विद्यालय में रखी गयी है. मौके पर हरदयाल यादव, कैलाश प्रसाद, कुलदीप यादव, राजेश मुंडा, विजय बाउरी, जैनुल अंसारी, कमल प्रजापति, वकील अंसारी, कुलदीप प्रजापति, असगर अंसारी, जगदेव प्रजापति, प्रदीप बाउरी, शिवशंकर मुंडा, आलम अंसारी, राजेंद्र रजक, नरेश राम, राजकुमार पांडेय, राधेश्याम मुंडा, जितेंद्र पासवान, शांति देवी, लालो देवी,कौशल्या देवी, सुनीता देवी, किरण देवी, दिनेश बाउरी, गीता देवी, आफताब अंसारी, मुकेश बाउरी, उमेश बाउरी, पाचो देवी, राजा, पिंकी, अरुण आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version