मेहनत से ही मिलेगी सफलता

मेहनत से ही मिलेगी सफलताडीएवी केदला में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू फोटो -11 घाटो -1 डीएवी केदला में ध्वजा त्तोलन कर बैडमिंटन एवं टेबुल टेनिस खेल प्रतियोगिता का उदघाटन करते मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एसएस अहमद घाटोटांड़. डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता -2015 के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल, केदला में दो दिवसीय बैडमिंटन एवं टेबुल टेनिस खेल प्रतियोगिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:56 PM

मेहनत से ही मिलेगी सफलताडीएवी केदला में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू फोटो -11 घाटो -1 डीएवी केदला में ध्वजा त्तोलन कर बैडमिंटन एवं टेबुल टेनिस खेल प्रतियोगिता का उदघाटन करते मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एसएस अहमद घाटोटांड़. डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता -2015 के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल, केदला में दो दिवसीय बैडमिंटन एवं टेबुल टेनिस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन रविवार को समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के महाप्रबंधक एसएस अहमद ने किया. प्रतियोगिता में भाग लेने आये विभिन्न क्षेत्रों के डीएवी स्कूल से आये प्रतिभागियों ने मार्च -पास्ट किया. मेजबान विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एसएस अहमद का स्वागत विद्यालय परिवार ने किया. विद्यालय के प्राचार्य एनपी यादव व डीएवी घाटो की प्राचार्या किरण यादव ने मुख्य अतिथि दंपति को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. प्राचार्य एनपी यादव ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि व अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह विद्यालय यहां पिछले 25 वर्षों से सभी का सहयोग पा कर क्षेत्र के बच्चों का भविष्य संवारने का काम करते आ रहा है. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एसएस अहमद ने बच्चों को कड़ी मेहनत कर मंजिल हासिल करने की नसीहत दी. मुख्य रूप से सीसीएल केदला उत्खनन परियोजना के परियोजना पदाधिकारी रंजय सिन्हा, केदला बसंत पुर वाशरी के परियोजना पदाधिकारी एके सिंह, एसओसी शैलेंद्र कुमार, डीएवी आरा के प्राचार्य आरके राय, डीएवी भरेचनगर के प्राचार्य एमके मिश्रा, डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य एसके झा, डीएवी वेस्ट बोकारो की प्राचार्या किरण यादव व डीएवी तापिन के प्राचार्य एसके मिश्रा आदि शामिल थे. खेल प्रतियोगिता में मेजबान केदला डीएवी सहित डीएवी आरा, डीएवी भरेच नगर, डीएवी हजारीबाग ,डीएवी रजरप्पा, डीएवी बचरा, डीएवी तापिन, डीएवी घाटोटांड़ के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version