मजदूरों के साथ नाइंसाफी बरदास्त नहीं
मजदूरों के साथ नाइंसाफी बरदास्त नहीं फोटो11 बीएचयू 1 में नये सदस्यों के साथ मनोजभुरकुंडा. राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन की बैठक रविवार को भुरकुंडा थाना मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता जितेंद्र वर्मा ने की. संचालन राजेंद्र नायक ने किया. बैठक में यूनियन के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार गुप्ता ने नये सदस्यों का स्वागत किया. श्री […]
मजदूरों के साथ नाइंसाफी बरदास्त नहीं फोटो11 बीएचयू 1 में नये सदस्यों के साथ मनोजभुरकुंडा. राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन की बैठक रविवार को भुरकुंडा थाना मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता जितेंद्र वर्मा ने की. संचालन राजेंद्र नायक ने किया. बैठक में यूनियन के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार गुप्ता ने नये सदस्यों का स्वागत किया. श्री गुप्ता ने कहा कि मजदूरों के साथ नाइंसाफी यूनियन बरदास्त नहीं करेगी. श्री गुप्ता ने कहा कि 2012 के वैसे कर्मचारियों से आवेदन मांगा है, जो डिसमिस हो गये थे. मौके पर भुरकुंडा शाखा का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र नायक, सचिव अखिलेश करमाली, सहसचिव विकास करमाली, संगठन सचिव रामप्रसाद, जलेश्वर भुुइयां, उमेश नायक सहित सदस्यों में भीम राम, शमशुद्दीन, बदली लाल, राजु नायक, कन्हैया, राजकुमार दास, विजय कुमार, उमाशंकर, गोपाल बेदिया व विष्णु उरांव उपस्थित थे.