चापानल से पानी के साथ कृमि निकला
चापानल से पानी के साथ कृमि निकला दुलमी. दुलमी प्रखंड क्षेत्र के प्रियातु गांव के एक चापानल से रविवार को एक जंतु निकला है. एनुल अंसारी चापानल से पानी निकाल रहे थे. इस बीच चापानल से सांप जैसी आकृति का एक जंतु निकला. बाद में इसे लोगों ने सीसा के डब्बा में बंद कर दिया. […]
चापानल से पानी के साथ कृमि निकला दुलमी. दुलमी प्रखंड क्षेत्र के प्रियातु गांव के एक चापानल से रविवार को एक जंतु निकला है. एनुल अंसारी चापानल से पानी निकाल रहे थे. इस बीच चापानल से सांप जैसी आकृति का एक जंतु निकला. बाद में इसे लोगों ने सीसा के डब्बा में बंद कर दिया. जांच पड़ताल में पता चला कि कृमि है. चापानल में इस तरह के और कृमि होने की आशंका जतायी गयी है.