डीएवी बरकाकाना में लाइब्रेरी प्रशक्षिण

डीएवी बरकाकाना में लाइब्रेरी प्रशिक्षण बरकाकाना.डीएवी बरकाकाना में चल रहा दो दिवसीय हजारीबाग व रांची जोन स्तरीय लाइब्रेरी प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. इसमें शिक्षकों को बेहतर लाइब्रेरियन बनने का प्रशिक्षण दिया गया. शिक्षकों को आधुनिक लाइब्रेरी के संचालन, किताबों के रख-रखाव व वितरण, रिकार्ड, प्रयोग, उपयोग की विधि आदि की जानकारी दी गयी. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 10:59 PM

डीएवी बरकाकाना में लाइब्रेरी प्रशिक्षण बरकाकाना.डीएवी बरकाकाना में चल रहा दो दिवसीय हजारीबाग व रांची जोन स्तरीय लाइब्रेरी प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. इसमें शिक्षकों को बेहतर लाइब्रेरियन बनने का प्रशिक्षण दिया गया. शिक्षकों को आधुनिक लाइब्रेरी के संचालन, किताबों के रख-रखाव व वितरण, रिकार्ड, प्रयोग, उपयोग की विधि आदि की जानकारी दी गयी. मौके पर डीएवी हजारीबाग जोन निदेशिका उर्मिला सिंह ने कहा कि लाइब्रेरी अब अध्ययन का महत्वपूर्ण अंग है. सभी शिक्षकों को इसमें दक्ष होना आवश्यक है. प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक आइएसएम पुदांग सचिव शिवा प्रकाश, बीआइटी मेसरा डॉ भास्कर करण, डॉ विजय कुमार, इग्नु के बसंत कुमार दास, आइआरडीए के डॉ भरत भूषण, आइएसएम आइटी एक्सपर्ट रोबिन कुमार ने शिक्षकों को कई आवश्यक जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version