झारखंड उत्खनन परियोजना में काउंसिल गठित
झारखंड उत्खनन परियोजना में काउंसिल गठितफोटो – 12 घाटो -1 मुख्य तिथि सहित नवगठित काउंसिल के पदाधिकारी व अन्य घाटोटांड़. सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना के वर्कशॉप में रविवार को ऑल इंडिया एससी/एसटी/ओबीसी इंप्लाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता परमानंद प्रसाद ने की. संचालन राजू उरांव ने किया. बैठक में झारखंड उत्खनन परियोजना में […]
झारखंड उत्खनन परियोजना में काउंसिल गठितफोटो – 12 घाटो -1 मुख्य तिथि सहित नवगठित काउंसिल के पदाधिकारी व अन्य घाटोटांड़. सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना के वर्कशॉप में रविवार को ऑल इंडिया एससी/एसटी/ओबीसी इंप्लाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता परमानंद प्रसाद ने की. संचालन राजू उरांव ने किया. बैठक में झारखंड उत्खनन परियोजना में काउंसिल का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष बाबू लाल मांझी व सचिव राजू मुंडा को बनाया गया. नवगठित काउंसिल में होरिल नोनियां, केदार स्वाई, जलेश्वर मिस्त्री, अमृत लोहार, अशोक रजवार, हीरामन रजवार व रामकिशुन महतो को भी संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी. बैठक में मुख्य अतिथि काउंसिल के कुजू क्षेत्रीय सचिव रामप्राण राम, विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन सचिव तेजू रविदास, तुलसी बेदिया विनोद कुमार बेदिया आदि माैजूद थे.