चूना पत्थर से लदे दो डंपर पकड़ाये

गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी पुलिस ने सोमवार को चुंबा गांव के नजदीक अवैध चूना पत्थर से लदे दो डंपरों को पकड़ा. पुलिस ने दो डंपर चालक शिवजल बेदिया व राजकुमार बेदिया को गिरफ्तार किया. इस संबंध में गिद्दी थाना में खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पछाड़ी क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 8:37 PM

गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी पुलिस ने सोमवार को चुंबा गांव के नजदीक अवैध चूना पत्थर से लदे दो डंपरों को पकड़ा. पुलिस ने दो डंपर चालक शिवजल बेदिया व राजकुमार बेदिया को गिरफ्तार किया. इस संबंध में गिद्दी थाना में खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पछाड़ी क्षेत्र से दो डंपर (जेएच02एबी-1728, जेएच02एफ-4749) अवैध चूना पत्थर लदाई करके कुजू की ओर जा रहे हैं.

इस सूचना के आधार पर गिद्दी थाना के अवर निरीक्षक बीके झा ने दोनों डंपरों को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि कागजात की जांच की गयी. जांच में डंपर में लदे पत्थर को अवैध पाया गया. दोनों डंपरों को गिद्दी थाना लाया गया है. पुलिस ने कहा कि जांच पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version