लोवाडीह में चला स्वच्छता अभियान

लोवाडीह में चला स्वच्छता अभियान 12 बीएचयू – 3 में अभियान में शामिल लोगभदानीनगर. पतरातू प्रखंड के सूदूरवर्ती गांव लोआडीह में समेकित जलछाजन व संपूर्ण ग्राम प्रबंधन केजीवीके के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया. मौके पर झाड़ियों की साफ-सफाई की गयी. बच्चों को खाने के पहले हाथ धोने के बारे में बताया गया. मलेरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 8:37 PM

लोवाडीह में चला स्वच्छता अभियान 12 बीएचयू – 3 में अभियान में शामिल लोगभदानीनगर. पतरातू प्रखंड के सूदूरवर्ती गांव लोआडीह में समेकित जलछाजन व संपूर्ण ग्राम प्रबंधन केजीवीके के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया. मौके पर झाड़ियों की साफ-सफाई की गयी. बच्चों को खाने के पहले हाथ धोने के बारे में बताया गया. मलेरिया व डायरिया से बचाव व रोकथाम के उपाय बताये गये. मौके पर केजीवीके सामजिक संगठक कार्तिक कुमार ने ग्रामीणों को पानी उबाल कर पीने व मच्छरदानी के उपयोग की बात कही. अभियान में राजेश बेदिया, सहबतिया देवी, संध्या देवी, अंजय महतो, नागेश्वर बेदिया, राजशेखर, सिकंदर भुइयां, अनिता, सुनीता, बुटन, रितू, सुरेश आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version