जेएम कॉलेज में हुआ पौधारोपण

जेएम कॉलेज में हुआ पौधारोपण 12बीएचयू – 5 में पौधारोपण करते प्राचार्य व शिक्षकभदानीनगर.जेएम कॉलेज परिसर में सोमवार को एनएसएस यूनिट के तत्वाधान में पौधरोपण किया गया. मौके पर प्राचार्य प्रो रामानुज सिंह व कार्यक्रम पदाधिकारी सावित्री विश्वकर्मा ने पौधरोपण किया. प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है. लिहाजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 8:37 PM

जेएम कॉलेज में हुआ पौधारोपण 12बीएचयू – 5 में पौधारोपण करते प्राचार्य व शिक्षकभदानीनगर.जेएम कॉलेज परिसर में सोमवार को एनएसएस यूनिट के तत्वाधान में पौधरोपण किया गया. मौके पर प्राचार्य प्रो रामानुज सिंह व कार्यक्रम पदाधिकारी सावित्री विश्वकर्मा ने पौधरोपण किया. प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है. लिहाजा प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए. कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि पौधा संरक्षण के लिए लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. पौधरोपण के बाद स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान में प्रो मुरली सिंह, विजय सिंह, अनिल सिंह, कौलेश्वर तिवारी, लीला सिंह, शमा बेगम अंजू, आरती, हेमा, उषा, काजल, प्रिया, स्नेहा, ओमप्रकाश, बालदेव, अमन, देव, विकास, आदित्य, प्रदीप, भीम आदि शामिल थे.