विजय को मुखिया उम्मीदवार बनाने का नर्णिय
विजय को मुखिया उम्मीदवार बनाने का निर्णयसमाचार का फोटो फाइल 12पीटीआर सी में बैठक करते ग्रामीणपतरातू. पतरातू प्रखंड के तालाटांड़ में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक का आयोजन पंचायत चुनाव को लेकर किया गया था. बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि तालाटांड़ पंचायत से तालाटांड़ निवासी विजय […]
विजय को मुखिया उम्मीदवार बनाने का निर्णयसमाचार का फोटो फाइल 12पीटीआर सी में बैठक करते ग्रामीणपतरातू. पतरातू प्रखंड के तालाटांड़ में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक का आयोजन पंचायत चुनाव को लेकर किया गया था. बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि तालाटांड़ पंचायत से तालाटांड़ निवासी विजय उरांव को मुखिया के लिए उम्मीदवार बनाया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता बैजू उरांव ने की. संचालन रघुनाथ महतो ने किया. बैठक में लखन महतो, दिनेश, राजेश मुंडा, रवि उरांव, सनोज उरांव, महावीर ठाकुर, रामवृत, सुखदेव मुंडा, जगेश्वर मुंडा, जितन राम, मनोज उरांव, शंकर मुंडा, अजय मुंडा, रामनाथ महतो, फुलो महतो, शिव सागर महतो, मुखलाल, महेश महतो, धनी राम महतो, बालचंद, सेठी उरांव आदि उपस्थित थे.