…लीड) फ्लैग-ना नदी ना नाला फिर भी सड़क पर बनाया जा रहा है कलवर्ट
…लीड) फ्लैग-ना नदी ना नाला फिर भी सड़क पर बनाया जा रहा है कलवर्ट हेडिंग-रैयतों ने विरोध कर काम रुकवाया जमीन के बदले नहीं मिला है मुआवजा फोटो फाइल 12आर-ई-कलवर्ट निर्माण रोकते रैयत ग्रामीण.रामगढ़. रांची रोड से सुगिया होते हुए छत्तर मांडू एनएच 23 तक पथ निर्माण विभाग द्वारा 36 करोड़ की लागत से सड़क […]
…लीड) फ्लैग-ना नदी ना नाला फिर भी सड़क पर बनाया जा रहा है कलवर्ट हेडिंग-रैयतों ने विरोध कर काम रुकवाया जमीन के बदले नहीं मिला है मुआवजा फोटो फाइल 12आर-ई-कलवर्ट निर्माण रोकते रैयत ग्रामीण.रामगढ़. रांची रोड से सुगिया होते हुए छत्तर मांडू एनएच 23 तक पथ निर्माण विभाग द्वारा 36 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है. निर्माण के दाैरान छत्तर मांडू के महथा काशीनाथ विद्यालय के निकट कलवर्ट का निर्माण किया जा रहा है. इस कलवर्ट निर्माण को लेकर सोमवार को विवाद हो गया आैर रैयतों ने कलवर्ट का निर्माण कार्य रुकवा दिया. रैयत ईश्वर घांसी, गोरखनाथ घांसी, नरेंद्र घांसी, नकुल कुमार घांसी आदि ने कहा कि समतल सड़क व उनकी रैयती जमीन पर कलवर्ट का निर्माण करा कर ठेकदार द्वारा सरकारी राशि की लूट की जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि जिस खाता व प्लॉट नंबर की जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा है, वह उनकी रैयती भूमि है. पूर्व में जिस सड़क का निर्माण हुआ था, उसमें 13 डिसमिल जमीन ली गयी थी. लेकिन किसी तरह का मुआवजा नहीं दिया गया था. अब पुन: उनकी जमीन पर कार्य किया जा रहा है. उनकी जमीन जबरन ली जा रही है. ग्रामीणों का कहना था कि वहां न नाला है आैर ना नदी है. फिर भी कलवर्ट बनाया जा रहा है. आवश्यकता नहीं हुई, तो कलवर्ट निर्माण नहीं होगा : कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार भेंगरा ने कहा कि पथ निर्माण कार्य पांच-छह दिन पूर्व ही प्रारंभ हुआ है. अभी मैं निर्माण स्थल पर नहीं गया हूं. जांच करने के बाद अगर उक्त स्थल पर कलवर्ट की आवश्यकता नहीं होगी, तो कलवर्ट निर्माण को रोक दिया जायेगा. उन्होंने रैयतों द्वारा रैयती जमीन पर निर्माण कार्य कराने के आरोप पर कहा कि उक्त सड़क उन्हें ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा हस्तांतरित किया गया है.