रामकिशुन व शिवनारायण उम्मीदवार घोषित
रामकिशुन व शिवनारायण उम्मीदवार घोषितगिद्दी (हजारीबाग). मासस की टोंगी पंचायत स्तरीय बैठक बसरिया गांव में हुई. अध्यक्षता मनीष किस्कू ने की. बैठक में रामकिशुन मुरमू को मुखिया तथा शिवनारायण मांझी को पंचायत समिति सदस्य के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया. बताया गया कि जिप पद के लिए बहादुर बेदिया के नाम पर सहमति बनी है. […]
रामकिशुन व शिवनारायण उम्मीदवार घोषितगिद्दी (हजारीबाग). मासस की टोंगी पंचायत स्तरीय बैठक बसरिया गांव में हुई. अध्यक्षता मनीष किस्कू ने की. बैठक में रामकिशुन मुरमू को मुखिया तथा शिवनारायण मांझी को पंचायत समिति सदस्य के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया. बताया गया कि जिप पद के लिए बहादुर बेदिया के नाम पर सहमति बनी है. वार्ड नंबर एक से मनीष किस्कू व दो से काली दास चुनाव लड़ेंगे. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष सुंदरलाल बेदिया, अमृत राणा, मंझला मांझी, दिनेश्वर मांझी, चरण, महावीर, खोरेन, दासो, संजय, सुंदरलाल मांझी, लालदेव सोरेन, गणेश मांझी, रसका मांझी आदि उपस्थित थे.