पटेल जयंती को लेकर समिति का गठन

पटेल जयंती को लेकर समिति का गठन फोटो फाइल संख्या 12 कुजू एफ: बैठक में उपस्थित लोग बलसगरा.बलसगरा में पटेल जयंती मनाने को लेकर सोमवार को ग्रामीणों की बैठक पटेल स्टेडियम में हुई. इसकी अध्यक्षता मंगलदेव महतो ने की. संचालन मुखिया रंजीत गंझू ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 10:45 PM

पटेल जयंती को लेकर समिति का गठन फोटो फाइल संख्या 12 कुजू एफ: बैठक में उपस्थित लोग बलसगरा.बलसगरा में पटेल जयंती मनाने को लेकर सोमवार को ग्रामीणों की बैठक पटेल स्टेडियम में हुई. इसकी अध्यक्षता मंगलदेव महतो ने की. संचालन मुखिया रंजीत गंझू ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम के साथ मनायी जायेगी. बताया गया कि पटेल जयंती के अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट 15 अक्तूबर से प्रारंभ किया जायेगा. जयंती को सफल बनाने को लेकर कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष पारसनाथ महतो, उपाध्यक्ष दिवाकर महतो, महेश महतो, सचिव बसंत प्रजापति, सह सचिव बालदेव राम, ओम प्रकाश महतो, कोषाध्यक्ष दशरथ राम, संयोजक मुखिया रंजीत गंझू, व पंसस सुदर्शन का चयन किया गया. 21 सदस्यीय कमेटी के अलावा निगरानी कमेटी का भी गठन किया गया. यह आयोजन राष्ट्रीय ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र बलसगरा एवं बलसगरा ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में किया जायेगा. मौके पर कपिलदेव महतो, सुदर्शन महतो, राजकुमार महतो, किशोर गंझू, सुरेश राम, दीपक महतो, संजय महतो, सहदेव महतो, मुकेश महतो, दिनेश करमाली, भुनेश्वर महतो, मानिकचंद प्रजापति, मुंशी महतो, ईश्वर पटेल, सुरेंद्र कुमार प्रजापति आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version