बैठक में बनायी गयी रणनीति
बैठक में बनायी गयी रणनीति कुजू.बड़काचुंबा में मंगलवार को बालेश्वर ठाकुर के आवास पर बैठक हुई. बैठक में मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन के जिप उम्मीदवार जगेश्वर प्रजापति को विजयी बनाने की रणनीति तय की गयी. इस दौरान बैठक में लोगों ने प्रचार -प्रसार करने के साथ -साथ सहयोग करने का भी आग्रह किया. जगेश्वर […]
बैठक में बनायी गयी रणनीति कुजू.बड़काचुंबा में मंगलवार को बालेश्वर ठाकुर के आवास पर बैठक हुई. बैठक में मांडू प्रखंड भाग संख्या तीन के जिप उम्मीदवार जगेश्वर प्रजापति को विजयी बनाने की रणनीति तय की गयी. इस दौरान बैठक में लोगों ने प्रचार -प्रसार करने के साथ -साथ सहयोग करने का भी आग्रह किया. जगेश्वर प्रजापति ने क्षेत्र के कुजू पूर्वी में जनसंपर्क अभियान चलाया. ग्रामीणों से मुलाकात कर विजयी बनाने का अपील की. बैठक में किशोर प्रजापति, सुलेंद्र महतो, राजू महतो, पवन कुमार, बसंत प्रजापति, नागेंद्र कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.