चुनाव चन्हि आवंटित किये जायेंगे (2)

चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे (2)गिद्दी(हजारीबाग). पंचायत चुनाव में मुखिया 60 हजार, पंसस 50 हजार, वार्ड सदस्य 10 हजार तथा जिप सदस्य डेढ़ लाख रुपये से अधिक खर्च नहीं कर सकते हैं. खर्च का ब्योरा निर्धारित समय पर उन्हें प्रस्तुत करना होगा. जिला परिषद के लिए कोट, बल्लेबाज, गले की टाई, डीजल पंप, अंगूठी, गुब्बारा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 6:54 PM

चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे (2)गिद्दी(हजारीबाग). पंचायत चुनाव में मुखिया 60 हजार, पंसस 50 हजार, वार्ड सदस्य 10 हजार तथा जिप सदस्य डेढ़ लाख रुपये से अधिक खर्च नहीं कर सकते हैं. खर्च का ब्योरा निर्धारित समय पर उन्हें प्रस्तुत करना होगा. जिला परिषद के लिए कोट, बल्लेबाज, गले की टाई, डीजल पंप, अंगूठी, गुब्बारा, ब्लैकबोर्ड, एयर कंडीशनर, बेल्ट, बोतल, लेटर बॉक्स, आरी, सिलाई की मशीन, सीटी, फलों से युक्त टोकरी, मुखिया के लिए टेलीविजन, कैमरा, नारियल, हारमोनियम, कैंची, टेन्ट, हेल्मेट, कीट, अंगूर, हरी मिर्च, बैटरी टॉर्च, अलमारी, डोली, कप-प्लेट, गैर सिलेंडर, फ्रॉक, टोप, केतली, वायलिन, प्रेशर कुकर, पंसस के लिए फुलगोभी, चप्पलें, शतरंज बोर्ड, कटिंग प्लायर, दाव, डिश एंटिना, बांसुरी, बाल्टी, कलकुलेटर, कारपेट, चारपाई, गैस का चूल्हा, कांच का ग्लास, टेबल लैंप, लेडी पर्स, वार्ड सदस्य के लिए कलम की नीब सात किरणों के साथ, पेन स्टैंड, हॉकी-बॉल, मिक्सी, नेल कटर, छड़ी, स्लेट, मेज, फ्राइंग पैन, बल्ला, बिजली का खंभा, डबल रोटी, ब्रीफकेश, केक, मोमबतियां चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version