पुलिस के साथ मार पीट करने के आरोप में दो गिरफ्तार
पुलिस के साथ मार पीट करने के आरोप में दो गिरफ्तारघाटोटांड़. वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पुलिस पदाधिकारी के साथ मार पीट करने के आरोप में कुरैशी मुहल्ला से दो नामजद अभियुक्तों मो. शेरू कुरैशी व मो. कमाल कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया . उन पर पुलिस के साथ […]
पुलिस के साथ मार पीट करने के आरोप में दो गिरफ्तारघाटोटांड़. वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पुलिस पदाधिकारी के साथ मार पीट करने के आरोप में कुरैशी मुहल्ला से दो नामजद अभियुक्तों मो. शेरू कुरैशी व मो. कमाल कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया . उन पर पुलिस के साथ बदसलूकी करते हुए मार पीट करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस के अनि मदन कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ गश्ती में निकले थे .इसी क्रम में उन्होंने स्थानीय 12 न. चौक पर रूक कर वाहन जांच करने लगे .इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध युवकों को सवार देख उन्हें जांच के लिए रोका . मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग मोटरसाइकिल के रुकते ही भाग गये . जबकि मोटरसाइकिल चला रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया . उसको मोटरसाइकिल पर तीन सवार चलने से मना करते हुए डांट फटकार लगा कर छोड़ दिया गया . पुलिस के डांट डपट कर छोड़ दिये जाने के बाद मोटरसाइकिल चालक युवक वहां से जाने के कुछ ही देर बाद अपने साथ दर्जनों युवकों को लेकर 12 न. चौक पहुंचा. आते ही युवकों ने पुलिस पदाधिकारी पर हमला कर दिया . उनके साथ बदसलूकी करते हुए धक्का मुक्की की गयी. इस घटना के बाद पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गयी. जांच के उपरांत पुलिस ने सोमवार की रात स्थानीय कुरैशी मुहल्ला में छापामारी कर दो नामजद युवकों मो. शेरू कुरैशी व मो. कमाल कुरैशी को गिरफ्तार कर मंगल वार को जेल भेज दिया .