विद्युत विभाग ने जारी किया पदाधिकारी व सब स्टेशनों का दूरभाष नंबर रामगढ़. विद्युत विभाग ने दुर्गा पूजा को देखते हुए रामगढ़ प्रमंडल अंतर्गत क्षेत्र के विद्युत अभियंता व विद्युत सब स्टेशन का दूरभाष नंबर को जारी किया है. इस नंबर पर संपर्क कर लाइन कटने की स्थिति में संपर्क किया जा सकता है. इसमें विद्युत कार्यपालक अभियंता रामगढ़/ गोला मोबाइल नंबर 9431135709, सहायक विद्युत अभियंता रामगढ़ 9431135722, सहायक विद्युत अभियंता गोला/ चितरपुर 9431709172, जेई रामगढ़-मेनरोड 9431135734, रामगढ़-टू नयीसराय 9431135734, रामगढ़-थ्री गोला रोड- 9934591934, जेई गोला/ चितरपुर 9199746595, कार्यपालक अभियंता कुजू /भुरकुंडा 9431135706, एसडीओ कुजू/मांडू/गिद्दी/चरही 9431135723, एसडीओ भुरकुं डा/ पतरातु 9431135735, जेई रांची रोड 9471568004, जेई कुजू/चरही 9431979790, एसडीओ भुरकुंडा/ गिद्दी9431135735, जेई पतरातू 9955436621 है. जबकि विद्युत शक्ति उपकेंद्र का दूरभाष संख्या जारी किया है. जो विद्युत सब-स्टेशन नयीसराय 8102760763, गोला सब स्टेशन 7870751245, बीआरएल 9546394888, कुजू 7759070857, मांडू 8292567467, गिद्दी 8757237553, भुरकुंडा 9801376184, पीटीपीएस 9386875952 व सब-स्टेशन सोलिया 8292857779, 9939343825 संपर्क नंबर जारी किया गया है. इस संबंध में विद्युत अधीक्षक अभियंता पीके श्रीवास्तव ने बताया कि पर्व को देखते हुए बिजली से संबंधित नंबर जारी किया गया है. ताकि आम उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार के बिजली के समस्या होने पर तत्काल विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना मिल सके.
वद्यिुत विभाग ने जारी किया पदाधिकारी व सब स्टेशनों का दूरभाष नंबर
विद्युत विभाग ने जारी किया पदाधिकारी व सब स्टेशनों का दूरभाष नंबर रामगढ़. विद्युत विभाग ने दुर्गा पूजा को देखते हुए रामगढ़ प्रमंडल अंतर्गत क्षेत्र के विद्युत अभियंता व विद्युत सब स्टेशन का दूरभाष नंबर को जारी किया है. इस नंबर पर संपर्क कर लाइन कटने की स्थिति में संपर्क किया जा सकता है. इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement