लीड) डीएवी जोनल कलस्टर क्रिकेट पर हजारीबाग का कब्जा डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स हजारीबाग जोनल कलस्टर लेवल क्रिकेट संपन्न13बीएचयू-15-अतिथियों के साथ विजेता टीम, 16-नृत्य करती लड़कियां, 17-मैन ऑफ दी सीरीज मणिकांत.भरेचनगर को हराया. मणिकांत मैन ऑफ दी मैच व सीरीज. ऋषभ बेस्ट बॉलर.उरीमारी. डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के तहत उरीमारी के महात्मा गांधी स्टेडियम में हजारीबाग जोनल कलस्टर लेवल क्रिकेट में डीएवी हजारीबाग ने फाइनल मुकाबले में डीएवी भरेचनगर की टीम को 28 रनों से पराजित कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएवी हजारीबाग की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में सभी विकेट खोकर 91 रन बनाये. टीम के लिए मणिकांत ने 38 व निखिल राज ने 18 रन बनाया. ऋषभ, अलिफ आलम व ऋषभ शर्मा ने दो-दो विकेट लिया. भरेचनगर की टीम सात विकेट पर 62 रन ही बना सकी. टीम के लिए कौशल थापा ने 19 व ऋषभ ने 11 रन बनाया. बाकी के बल्लेबाज असफल रहे. आदित्य, निखिल व मनीष ने दो-दो विकेट लिये. सौरभ को एक विकेट मिला. इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में हजारीबाग की टीम ने उरीमारी डीएवी को 69 रनों से पराजित किया. हजारीबाग ने पांच विकेट खोकर 133 रन बनाये. टीम के लिए मणिकांत ने 44, श्रेयंश ने 26 व निखिल ने 25 रन बनाये. विक्की को दो विकेट मिले. उरीमारी की टीम 64 रनों पर आउट हो गयी. टीम के लिए आदित्य ने 32 रन बनाया. दूसरे सेमीफाइनल में भरेचनगर ने रजरप्पा को पांच विकेट से पराजित किया. रजरप्पा ने सभी विकेट खोकर 73 रन बनाया. टीम के लिए संदीप ने 30, अमित ने 20 रन बनाया. कुणाल को तीन विकेट मिला. जवाब में भरेचनगर ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया. कौशल थापा ने 23 रनों की पारी खेली.मणिकांत को मैन ऑफ दी सीरीजहजारीबाग डीएवी के मणिकांत को टूर्नामेंट में 90 रन बनाने के लिए मैन ऑफ दी सीरीज, बेस्ट बैट्समैन व फाइनल मैच में 38 रनों की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया. भरेचनगर डीएवी के ऋषभ शर्मा को टूर्नामेंट में पांच विकेट लेने पर बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया. खेल प्रतिभा को निखारने की जरूरत : जीएम.फाइनल मैच के मुख्य अतिथि बरका-सयाल के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा ने कहा कि हमें खेल प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है. आज हारने वाला कल का विजेता बन सकता है. इसके लिए जरूरत है कड़ी मेहनत की. उन्होंने सफल आयोजन के लिए डीएवी परिवार को बधाई दी. इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर समापन समारोह को यादगार बनाया. मौके पर रीता चंदा, वीएसपी सिन्हा, सैयद विलायतुल्लाह, पीओ प्रशांत वाजपेयी, बीबी मिश्रा, जेएन गुप्ता, प्राचार्य यूके रॉय, एसआर प्रसाद, आरआर झा, एमके मिश्रा, संजय कुमार, रामेश्वर मुंडा, वीरेंद्र पासवान, रोतिन दत्ता, केदार राम, राजीव सिन्हा, नरेश कुम्हार, नीरज भट्ट, अंपायर अभिषेक, लक्खी सिंह आदि उपस्थित थे.
लीड) डीएवी जोनल कलस्टर क्रिकेट पर हजारीबाग का कब्जा
लीड) डीएवी जोनल कलस्टर क्रिकेट पर हजारीबाग का कब्जा डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स हजारीबाग जोनल कलस्टर लेवल क्रिकेट संपन्न13बीएचयू-15-अतिथियों के साथ विजेता टीम, 16-नृत्य करती लड़कियां, 17-मैन ऑफ दी सीरीज मणिकांत.भरेचनगर को हराया. मणिकांत मैन ऑफ दी मैच व सीरीज. ऋषभ बेस्ट बॉलर.उरीमारी. डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के तहत उरीमारी के महात्मा गांधी स्टेडियम में हजारीबाग जोनल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement