मनचले होंगे सलाखों के पीछे : ममता

मनचले होंगे सलाखों के पीछे : ममता 13बीएचयू-10-बैठक में उपस्थित लोग.भदानीनगर. भदानीनगर ओपी परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी ममता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गा पूजा व मुहर्रम सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पेयजल, लाइट, सीसीटीवी कैमरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 8:28 PM

मनचले होंगे सलाखों के पीछे : ममता 13बीएचयू-10-बैठक में उपस्थित लोग.भदानीनगर. भदानीनगर ओपी परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी ममता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गा पूजा व मुहर्रम सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पेयजल, लाइट, सीसीटीवी कैमरा, रावण दहन आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. निर्णय हुआ कि 23 अक्तूबर को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. मौके पर प्रभारी ने सुरक्षा व्यवस्था पर बल देते हुए कहा कि त्योहारों के मौके पर मनचलों व उपद्रवियों पर पैनी नजर रखी जायेगी. ऐसे लोगों को जेल भेजा जायेगा. बैठक में शांति समिति के सदस्य बालकिशुन यादव के पिछले दिनों हुए निधन पर शोक जताया गया. बैठक में जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, चैतो गोप, टिकेश्वर महतो, दिलीप दांगी, मुन्ना सिंह, मुखिया खुशवानी देवी, राजेंद्र सिंह दारा, जगदीश बेदिया, पंसस सरयू मुंडा, विजय ओझा, मोतीनारायण सिंह, हरदयाल यादव, सूरज शर्मा, रमेश बेदिया, सागर दांगी, चंद्रदेव करमाली, राजेंद्र सिंह, रामकृष्ण सिंह, रणवीर सिंह, कवि राय, विद्या सागर ओझा, सत्यनारायण गोप, रमेश बेदिया, मदन मुंडा, भुवनेश्वर ठाकुर, रामफल बेदिया, विजेंद्र मुंडा, बालेश्वर करमाली, भुवनेश्वर ठाकुर, आजाद अंसारी, मुख्तार अंसारी, मोदीन, शाहबान, अजीज अंसारी, जहूर, जियाउल, तसलीम, इसलाम, अब्बास, कलाम सहित शंभु सिंह, अवध किशोर सिंह, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version