शास्त्री पार्क में दिखेगा चाइना टेंपल
शास्त्री पार्क में दिखेगा चाइना टेंपल फोटो 13बीएचयू-14 में इस तरह से बनेगा शास्त्री पार्क में पंडालभुरकुंडा.कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में दशहरा पर्व को लेकर पूजा समितियों के द्वारा पंडाल बनाने की तैयारी जोरों से चल रही हैं. जैसे-जैसे दुर्गा पूजा का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है. […]
शास्त्री पार्क में दिखेगा चाइना टेंपल फोटो 13बीएचयू-14 में इस तरह से बनेगा शास्त्री पार्क में पंडालभुरकुंडा.कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में दशहरा पर्व को लेकर पूजा समितियों के द्वारा पंडाल बनाने की तैयारी जोरों से चल रही हैं. जैसे-जैसे दुर्गा पूजा का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है. भुरकुंडा कोयलांचल के रीवर साइड के शास्त्री पार्क में दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस वर्ष चाइना टेंपल पंडाल बनाया जा रहा है. कारीगरों ने बताया कि इसकी चौड़ाई 40 व लंबाई 55 फीट होगी. पंडाल में बीट द्वारा पंडाल को आकर्षक ढंग से बनाया जायेगा. समिति के लोगों ने कहा कि 1 लाख 75 हजार की लागत से पंडाल बनाया जा रहा है. पूजा में समिति के अध्यक्ष सुधीर सिन्हा, सचिव जितेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनीष दास, उपाध्यक्ष अरुण कुमार, संरक्षक प्रेम सिंह सहित पूजा के सभी सदस्य सक्रिय हैं.इन जगहों पर होगा रावण दहण :दशहरा पर्व को लेकर विजय दशमी के दिन पूजा समिति द्वारा रावण दहण का कार्यक्रम किया जायेगा. रावण बनाने को लेकर बाहर से कारीगरों को बुलाया गया है. कोयलांचल के रिक्रेशन क्लब भुरकुंडा, बिरसा चौक, शास्त्री पार्क, सौंदा बस्ती, जवाहर नगर, ग्रामीण क्षेत्र के बलकुदरा, भदानीनगर आदि जगहों पर रावण दहण किया जायेगा.