गो हत्या बंद करने को लेकर बाइक जुलूस
गो हत्या बंद करने को लेकर बाइक जुलूस फोटो फाइल संख्या 13 कुजू एफ: जुलूस में शामिल कार्यकर्ता कुजू. गो हत्या बंद करने को लेकर मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. इस दौरान दल के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के रामानगर, सेवटा, मरार, रांची रोड सहित अन्य स्थानों में जुलूस […]
गो हत्या बंद करने को लेकर बाइक जुलूस फोटो फाइल संख्या 13 कुजू एफ: जुलूस में शामिल कार्यकर्ता कुजू. गो हत्या बंद करने को लेकर मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. इस दौरान दल के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के रामानगर, सेवटा, मरार, रांची रोड सहित अन्य स्थानों में जुलूस निकालकर लोगों से गो हत्या बंद करने का आग्रह किया. जुलूस का नेतृत्व दिनेश रजवार कर रहे थे. जुलूस में रंजीत सिंह, शशि, समीर राजवंश, मनीष राजवंश, रवि, बलराम, सोनू, पालो, राजू, नरेश, आनंद, संतोष, चंदन सिंह, रंजीत, संजू, गौरव, आशीष, विजय राजवंश, बजरंग, जीत, मंटू, गणेश, निरंजन आदि शामिल थे.