काम से हटाये गये मजदूरों ने काम रोका
काम से हटाये गये मजदूरों ने काम रोका फोटो – 13 घाटो -3 बीजीआर कंपनी का काम रोक कर विरोध प्रदर्शन करते मजदूर घाटोटांड़.सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में आउट सोर्सिंग के तहत खदान खोलने आयी आउटसोर्सिंग कंपनी (बीजीआर) प्रबंधन ने कैंप निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को काम समाप्त होने की बात बता कर […]
काम से हटाये गये मजदूरों ने काम रोका फोटो – 13 घाटो -3 बीजीआर कंपनी का काम रोक कर विरोध प्रदर्शन करते मजदूर घाटोटांड़.सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में आउट सोर्सिंग के तहत खदान खोलने आयी आउटसोर्सिंग कंपनी (बीजीआर) प्रबंधन ने कैंप निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को काम समाप्त होने की बात बता कर काम से हटा दिया. इससे नाराज मजदूरों ने मंगलवार को बीजीआर कंपनी के उल्हरा स्थित कैंप क्षेत्र का काम बंद करा दिया आैर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि बीजीआर कंपनी यहां उनकी जमीन पर खदान खोलने आयी है. इससे उनकी रोजी -रोटी खत्म हो जायेगी. इसी को ध्यान में रख कर उन्होंने प्रबंधन से रोजगार की मांग की थी. कंपनी प्रबंधन ने उन्हें काम पर रखते हुए उल्हरा क्षेत्र में बन रहे कैंप कार्यालय व रहने के आवास निर्माण के कार्य में लगाया. कैंप निर्माण के बाद कंपनी का कार्य चालू होगा. परंतु कंपनी प्रबंधन ने बिना पूर्व सूचना दिये उन्हें काम से हटा दिया. विरोध प्रदर्शन करनेवालों में बुधन बेसरा,भवानी टुडू, वासुदेव मुर्मू, दिनेश मुर्मू, अशोक बेसरा, बुधन मांझी, लक्ष्मी मुर्मू, अमित बेसरा, बड़ा बाबू टुडू, मंगरा सोरेन आदि शामिल थे. इस बाबत कंपनी प्रबंधन से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन बातचीत नहीं हो पायी.