सीनियर डीएमइ को ज्ञापन सौंपा

सीनियर डीएमइ को ज्ञापन सौंपा समाचार का फोटो फाइल 13पीटीआर सी में पतरातू . पतरातू रेलवे के डीजल शेड स्थित सीनियर डीएमइ कार्यालय में इसीआर केयू के तत्वावधान में रेलकर्मियों ने प्रदर्शन किया व ज्ञापन सौंपा. इसीआरकेयू के शाखा सचिव केके सिंह चौधरी ने बताया कि जोधपुर में तीन-पांच अक्टूबर को सम्मेलन हुआ था. जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 9:16 PM

सीनियर डीएमइ को ज्ञापन सौंपा समाचार का फोटो फाइल 13पीटीआर सी में पतरातू . पतरातू रेलवे के डीजल शेड स्थित सीनियर डीएमइ कार्यालय में इसीआर केयू के तत्वावधान में रेलकर्मियों ने प्रदर्शन किया व ज्ञापन सौंपा. इसीआरकेयू के शाखा सचिव केके सिंह चौधरी ने बताया कि जोधपुर में तीन-पांच अक्टूबर को सम्मेलन हुआ था. जिसमें बोनस, पे कमीशन समेत 21 सूत्री मांग जिसमें 11 राष्ट्रीय मुद्दा व दस लोकल समस्या शामिल है. इसी के मद्दे नजर हरेक जोन में प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया था. इसी के तहत मंगलवार को प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन के बाद रेल कर्मियों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन डीआरएम के नाम धनबाद डीआरएम के नाम पतरातू रेलवे के सीनियर डीएमइ को सौंपा. ज्ञापन सौंपने वालों में केके सिंह चौधरी, एसएन प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, आरके सिंह, सीडी शर्मा, कपील रजक, विकास सिंह, गुरूवेश कुमार, रेखा पांडेय, मो हारण, जीएम लाल बक्शी, सीताराम, मो वासिम, शैलेश कुमार राय, तरूण कुमार राय शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version