लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण
लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण 13बीएचयू-9-राशन कार्ड लेते ग्रामीण.भदानीनगर. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय लादी में 109 व 24 अंत्योदय लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया. वितरण बीएलओ बासुदेव मुंडा ने किया. राशन कार्ड मिलने से जहां एक ओर लाभुकों में खुशी का माहौल था. वहीं […]
लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण 13बीएचयू-9-राशन कार्ड लेते ग्रामीण.भदानीनगर. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय लादी में 109 व 24 अंत्योदय लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया. वितरण बीएलओ बासुदेव मुंडा ने किया. राशन कार्ड मिलने से जहां एक ओर लाभुकों में खुशी का माहौल था. वहीं कई ग्रामीण राशन कार्ड नहीं मिलने से नाराज थे. वंचित ग्रामीणों ने शीघ्र राशन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की. मौके पर विजेंद्र मुंडा, नकुल गंझू, तारा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सरिता देवी, सचिव रीना देवी, रीता देवी, अशोक दास, सरयू राम, राहुल राम, अर्जुन मुंडा, सरस्वती देवी, कन्हाई राम, भानूमति देवी, रूकमणी देवी, शांति, पैरवा, ललिता आदि उपस्थित थे.