उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र के बिरसा परियोजना में मंगलवार की रात हॉलपैक मशीन नंबर 315 से सौ लीटर डीजल चोरी होने की सूचना मिली है. बताया गया कि रात लगभग 10 बजे इस हॉलपैक को उत्पादन के लिए खदान में भेजा गया था. वापस यह हॉलपैक सुबह छह बजे यार्ड में खड़ा कर दिया गया.
जांच के क्रम में इसकी टंकी की सील टूटी पायी गयी. सुरक्षा प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि इस मामले में डीजीआर के दो जवान सुनील राजभर व विजेंद्र सिंह को ड्यूटी से बैठा दिया गया है. मामले की जानकारी उरीमारी पुलिस को भी दी गयी है. चर्चा है कि जब रात्रि से सुबह तक यह हॉलपैक उत्पादन कार्य में लगा हुआ था, तो डीजल की चोरी कैसे हो गयी. बहरहाल उरीमारी पुलिस मामले की जांच में लगी है. पुलिस रात्रि 10 बजे शुरू होने वाले पाली से पूर्व हॉलपैक के ऑपरेटरों व इंचार्ज से इस मामले पर बात करेगी.