कुमेश्वर ने रबोध पंचायत का दौरा किया
कुमेश्वर ने रबोध पंचायत का दाैरा कियागिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी भाग एक के जिप के संभावित उम्मीदवार कुमेश्वर महतो ने रबोध पंचायत के विभिन्न गांवों का दाैरा किया. उन्होंने लोगों से कहा कि आपलोगों का समर्थन हमें मिलेगा, तो हमें जीत अवश्य मिलेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के कहने पर ही हम चुनाव मैदान में […]
कुमेश्वर ने रबोध पंचायत का दाैरा कियागिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी भाग एक के जिप के संभावित उम्मीदवार कुमेश्वर महतो ने रबोध पंचायत के विभिन्न गांवों का दाैरा किया. उन्होंने लोगों से कहा कि आपलोगों का समर्थन हमें मिलेगा, तो हमें जीत अवश्य मिलेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के कहने पर ही हम चुनाव मैदान में उतरे हैं. दाैरा में युगलकिशोर महतो, दौलत महतो, सेवालाल महतो, दिनेश्वर महतो, अशोक मुंडा, मंगल गुजराल, सुभाष मुंडा, सुनील, राजनाथ, रवि, पंकज, महेश, बिहारी महतो, मिठू महतो आदि शामिल थे.