कम राशन कार्ड मिलने से वितरण में परेशानी
कम राशन कार्ड मिलने से वितरण में परेशानी मामला लइयो पंचायत का घाटोटांड़.मांडू प्रखंड की लइयो उत्तरी व दक्षिणी पंचायत में राशन कार्ड का वितरण शुरू हो गया है. पंचायत सेवक अर्जुन महली ने मुख्यालय से आये इस दोनों पंचायत का 829 राशन कार्ड पंचायत क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को सौंप […]
कम राशन कार्ड मिलने से वितरण में परेशानी मामला लइयो पंचायत का घाटोटांड़.मांडू प्रखंड की लइयो उत्तरी व दक्षिणी पंचायत में राशन कार्ड का वितरण शुरू हो गया है. पंचायत सेवक अर्जुन महली ने मुख्यालय से आये इस दोनों पंचायत का 829 राशन कार्ड पंचायत क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को सौंप दिया है. हालांकि पूरा राशन कार्ड नहीं मिलने से जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के समक्ष राशन कार्ड वितरण में परेशानी हो रही है. क्षेत्र के कई जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने बताया कि दोनों पंचायत को मिला कर 796 लाल कार्ड व 33 अत्योदय कार्ड बांटने के लिए पंचायत सेवक द्वारा दिया गया है. राशन कार्ड कम मिलने के कारण उन्हें कार्ड बांटने में परेशानी हो रही है. इसकी शिकायत पंचायत सेवक अर्जुन महली से की गयी है. पंचायत सेवक ने बताया कि उन्हें जितना कार्ड मिला था, सभी को क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को बांटने के लिए दे दिया गया है. अभी बहुत कार्ड बन कर आना बाकी है.